क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर अन्य सभी प्रारूपों में स्ट्राइक रेट का महत्व बहुत ज्यादा होता है। टेस्ट क्रिकेट में गेंदों की कोई सीमा नहीं होती है , ऐसे में बल्लेबाज धैर्य से बल्लेबाजी करते हैं और स्ट्राइक रेट में अपना ध्यान नहीं देते हैं लेकिन बात की जाए वनडे क्रिकेट और T20 क्रिकेट में तो स्ट्राइक रेट निर्णायक साबित होता है खासकर की T20 क्रिकेट में। T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के पास मात्र 120 गेंदे होती हैं और जो टीम इन गेंदों में अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करती है वह बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम रहती है।
जब T20 क्रिकेट आया है तब से बल्लेबाजों को खेलने के तरीके में भी बदलाव आए हैं बल्लेबाज रचनात्मक तरीके से शॉट खेलते हैं और रन तेजी से बनाने की कोशिश करते हैं। इस प्रारूप में गेंदबाजों के लिए बड़ी दिक्कतें साबित होती हैं गेंदबाजों के लिए ज्यादा नियम भी उनके पक्ष में नहीं होते हैं। इस प्रारूप में मात्र कुछ गेंदों में ही मैच का परिणाम इधर से उधर हो सकता है, आईपीएल (IPL) के सीजन में भी हमें कई पारियां देखने को मिली जहां बल्लेबाजों ने मात्र कुछ गेंदों में ही तेजी से रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 लीग स्टेज में फ्लॉप रहे
इस आर्टिकल के माध्यम से इस आईपीएल में बेस्ट स्ट्राइक रेट वाली इनिंग्स पर नजर डालेंगे:
#3 जोफ्रा आर्चर (337.50)
जोफ्रा आर्चर की तेज गेंदबाजी से तो दुनिया भर के बल्लेबाज खौफ खाते है लेकिन उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से भी उपयोगी रन बनाये हैं। जोफ्रा निचले क्रम में बड़ी-बड़ी हिट लगाने के सक्षम हैं और किसी भी गेंदबाज के सामने चौके-छक्के लगा सकते हैं। आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हुए आर्चर ने तेजी से रन बनाये हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाली पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आयी थी। आर्चर ने मात्र 8 गेंदों में ही 337.50 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाये थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के जड़े थे।