आईपीएल 2020: ऑल स्टार गेम के लिए सभी टीमों को मिलकर बनाई हुई एक श्रेष्ठ एकादश

रोहित, धोनी और विराट
रोहित, धोनी और विराट

#गेंदबाज- राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और इमरान ताहिर

राशिद खान
राशिद खान

सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक राशिद खान निःसंदेह स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सँभालते हुए नजर आएंगे। राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से दुनिया भर की टी20 में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

जसप्रीत बुमराह 
जसप्रीत बुमराह

विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मुंबई की सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा है। अपनी सटीक लाइन और लेंथ के बदौलत बुमराह किसी भी बल्लेबाज का विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं और ऑल स्टार्स के लिए वह तेज गेंदबाजी की कमान सँभालते हुए नजर आएंगे।

ट्रेंट बोल्ट 
ट्रेंट बोल्ट

इस टीम में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुने जाने के लिए कई विकल्प मौजूद है लेकिन ट्रेंट बोल्ट उनमें सबसे बेहतरीन हैं। बोल्ट नई गेंद के साथ स्विंग कराने की काबिलियत रखते है और अंतिम के ओवरों में इनके पास सटीक यॉर्कर डालने की भी काबिलियत है।

इमरान ताहिर 
इमरान ताहिर

दूसरे स्पिनर के तौर पर इमरान ताहिर को युजवेंद्र चहल से पहले मौका दिया जा सकता है। ताहिर के पास काफी अनुभव है, इसके अलावा, ताहिर ने पिछले सीज़न में पर्पल कैप भी जीती है जो टीम में उनको शामिल करने के लिए और मजबूती प्रदान करता है।

Quick Links