#गेंदबाज: डेल स्टेन, एंड्रयू टाई, पियूष चावला
डेल स्टेन को आरसीबी की टीम ने बीच सीजन में शामिल किया था और उनके आने से बैंगलोर की गेंदबाजी काफी संतुलित हो गयी थी। लेकिन स्टेन चोट के कारण कुछ ही मैच खेल खेलने के बाद बाहर हो गए थे और अब 13वें सीजन की नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
एंड्रयू टाई को 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था। टाई ने 2018 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की थी लेकिन 2019 के आईपीएल में वो 6 मैचों में 3 ही विकेट ले सके। औसत प्रदर्शन के कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने प्रमुख स्पिनरों में से एक पियूष चावला को इस साल रिलीज कर दिया। चावला पिछले कई सालों से कोलकाता की टीम के अहम सदस्य बने हुए थे। पिछले सीजन में चावला का प्रदर्शन ठीक था मगर कोलकाता ने इस साल उनसे नाता तोड़ने का निर्णय लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।