वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम द्वारा मार्कस स्टोइनिस को रिलीज करने को लेकर बड़ी प्रतक्रिया दी है। आरसीबी ने इस सीजन की नीलामी से पहले स्टोइनिस को रिलीज कर दिया था लेकिन अब वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंडर प्रदर्शन से ब्रायन लारा काफी प्रभावित हैं। लारा के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने मार्कस स्टोइनिस को ओपनिंग भेजकर काफी बेहतरीन काम किया। लारा ने कहा कि आरसीबी ने स्टोइनिस को रिलीज करके काफी बड़ी गलती कर दी। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए ब्रायन लारा ने कहा,
मार्कस स्टोइनिस को पिछले साल आरसीबी ने रिलीज कर दिया और अब वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन मार्कस स्टोइनिस ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट चटकाने के अलावा 352 रन भी बनाए हैं। ये उनका आईपीएल इतिहास में सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था
मार्कस स्टोइनिस ने पहली बार की थी आईपीएल में ओपनिंग
स्टोइनिस ने इससे पहले बिग बैश लीग में ओपनिंग की थी लेकिन आईपीएल में वो पहली बार इस क्रम पर बैटिंग कर रहे थे। पृथ्वी शॉ के बार-बार फ्लॉप होने के बाद स्टोइनिस को ओपनिंग के लिए भेजा गया। उन्होंने इस बारे में कहा,
रिकी पोंटिंग ने ओपनिंग करने को लेकर मुझसे कई बार बात की थी। ये रणनीति काम कर गई और इस मुकाबले में हमें करना भी था। एक मैच में मैंने नंबर 3 पर बैटिंग की थी लेकिन उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था क्योंकि हम 220 रनों का पीछा कर रहे थे।
मार्कस स्टोइनिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 38 रन बनाने के अलावा 3 अहम विकेट भी चटकाए थे। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने जबरदस्त बैटिंग की थी।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनका फ्लॉप होना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा