सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। लारा के मुताबिक टी नटराजन वो युवा प्लेयर हैं जिन्होंने इस आईपीएल सीजन उनको सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में ब्रायन लारा ने टी नटराजन को लेकर प्रतिक्रिया दी। ब्रायन लारा के मुताबिक टी नटराजन के पास लगातार यॉर्कर गेंद डालने की क्षमता है और इसी वजह से वो इस गेंदबाज से काफी प्रभावित हुए हैं।
लारा ने कहा "डेथ ओवरों में टी नटराजन की गेंदबाजी मुझे काफी ज्यादा अच्छी लगती है। मेरे हिसाब उन्होंने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ये एक परम्परागत गेंदबाजी है जो काफी पहले हुआ करती थी। उनकी गेंदबाजी देखकर मैं अपने पुराने दिनों में वापस लौट गया।"
ब्रायन लारा ने टी नटराजन की तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गजों जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस से की। ये नटराजन के लिए काफी बड़ी बात है कि उनकी तुलना ब्रायन लारा ने इन महान गेंदबाजों के साथ की है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए
लारा के मुताबिक " जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस जैसे गेंदबाज सीधे आपके पैरों पर मारते थे। मेरे हिसाब से टी नटराजन ऐसे गेंदबाज हैं जो उसी तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं।"
टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं
आपको बता दें कि टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। जिस तरह की यॉर्कर गेंदे उन्होंने डाली है उससे सभी दिग्गज काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। टी नटराजन अब सनराइजर्स की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बन गए हैं।
टी नटराजन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसके बाद आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीद लिया था और तब से वो इस टीम का हिस्सा हैं। इस आईपीएल सीजन अभी तक वो 5 विकेट चटका चुके हैं और सनराइजर्स की टीम उनसे आगे भी इसी तरह के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2020 - क्रिस गेल कब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा होंगे, वसीम जाफर ने दिया जवाब