सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेटों से हरा दिया। पंजाब की जीत के नायक क्रिस गेल और मनदीप सिंह बने, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। जीत के बाद क्रिस गेल ने मनदीप सिंह की प्रशंसा की है। क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा कि मनदीप सिंह अच्छा कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मनदीप सिंह के पिताज का निधन हुआ था, उन्होंने अपनी यह पारी अपने पिता को समर्पित की थी।
शारजाह में पहले खेलते हुए कोलकाता ने 150 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पंजाब ने 2 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल किया। पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने 29 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। वहीं मनदीप सिंह ने 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
क्रिस गेल का बयान
यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने मनदीप को लेकर कहा, "मनदीप बहुत कुछ कर रहा है। हम पिछला मैच उसके लिए जीतना चाहते थे। मनदीप का आसमान की ओर देखते हुए अपने पिता को याद करना सुंदर था।"
आईपीएल के मौजूदा सीजन में क्रिस गेल ने अच्छी बल्लेबाजी की है। अपनी सफलता के बारे में उन्होंने कहा,"खेल नहीं होने पर मैदान से बाहर ट्रेंनिग किया और जिम में अभ्यास किया। अब रन बनाकर अपने और अपनी टीम के बारे में अच्छा महसूस हो रहा है। लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है।"
मनदीप ने अपने पिता को याद
मनदीप ने अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद नम आंखों से आसमान की ओर देखते हुए अपने पिता को याद किया था। मैच के बाद उन्होंने कहा, "यह बहुत खास पारी है। मेरे पिता हमेशा कहते थे कि मुझे नॉटआउट रहना चाहिए। यह पारी उनके लिए है। मैं शतक या दोहरा शतक भी बना लूं तो वह पूछते थे कि मैं आउट क्यों हुआ।"