विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में 99 रनों की जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली। क्रिस गेल ने 63 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 99 रन बनाए और अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया।
क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में अपने 1 हजार छक्के पूरे किए और ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल के टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के हो गए हैं और इस मामले में कोई और खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं है। सरे स्थान पर उनके ही देश से आने वाले किरोन पोलार्ड का नाम है। पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में अब तक 690 छक्के जड़े हैं।
टी20 क्रिकेट में अपने 1 हजार छक्कों को लेकर क्रिस गेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक उन्हें इस रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा,
मुझे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में यंगस्टर्स के साथ बैटिंग करके काफी मजा आ रहा है। मुझे 1000 छक्कों के रिकॉर्ड के बारे में नहीं पता था लेकिन अभी भी मैं गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। इतने सालों से मैंने जो मेहनत की है उसका फल मुझे मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली 4 टीमें
99 रन पर आउट होने को लेकर भी क्रिस गेल ने दिया बयान
क्रिस गेल इस मुकाबले में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 99 रन पर आउट हो गए। इस बारे में भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। गेल ने कहा,
99 रन पर आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये चीजें होती रहेंगी और वो गेंद भी काफी अच्छी थी। जिन लोगों से मैंने शतक बनाने का वादा किया था वो तो पूरा नहीं कर पाया लेकिन मेरे दिमाग में मैंने ये शतक मान लिया है। मैं आईपीएल ट्रॉफी जीतना पसंद करुंगा लेकिन अभी भी काफी लंबा सफर तय करना है।
दरअसल क्रिस गेल जब 99 रन पर थे तभी जोफ्रा आर्चर ने उन्हें एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया। गेंद उनके पैरों को लगकर सीधा स्टंप में जा लगी और वो आउट हो गए। इस तरह से आउट होने के बाद गेल काफी गुस्से में भी दिखे और अपना बल्ला जमीन पर फेंक दिया।