आईपीएल में रविवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। ये मैच आईपीएल का सबसे बेस्ट मुकाबला साबित हुआ। इस मैच में दो-दो सुपर ओवर देखने को मिले और आखिर में पंजाब की टीम ने जीत हासिल की। क्रिस गेल ने दूसरे सुपर ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत आसान कर दी।
हालांकि मैच के बाद ये बात निकलकर सामने आई कि क्रिस गेल उस सुपर ओवर के दौरान गुस्से में थे और इसकी एक बड़ी वजह निकलकर सामने आई है। क्रिस गेल ने खुद इस चीज का खुलासा किया है।
आईपीएल की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में क्रिस गेल ने मयंक अग्रवाल से बातचीत में कहा " मैं सुपर ओवर के दौरान नर्वस नहीं था। मैं थोड़ा गुस्से में था और अपसेट था कि हमने खुद को इस पोजिशन में पहुंचा लिया। हालांकि ये क्रिकेट है और इसमें ऐसी चीजें होती रहती हैं।"
ये भी पढ़ें: केकेआर के खिलाफ मुकाबले में केन विलियमसन के ओपनिंग करने का कारण सामने आया
क्रिस गेल ने मोहम्मद शमी को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया
क्रिस गेल ने आगे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी जिन्होंने सुपर ओवर में 6 रन डिफेंड किए और इसी वजह से ये मुकाबला एक और सुपर ओवर तक गया।
गेल ने कहा "शमी मेरे मैन ऑफ द मैच हैं। रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के खिलाफ 6 रन डिफेंड करना वाकई काबिलेतारीफ है। मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। मैंने नेट्स में उनका सामना किया है और मुझे पता है कि वो कितनी बेहतरीन यॉर्कर डाल सकते हैं। आज उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करके हमारी मैच में वापसी कराई।"
इससे पहले कप्तान के एल राहुल ने भी मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि सुपर ओवर में मोहम्मद शमी की रणनीति बिल्कुल साफ थी। वो 6 की 6 गेंद यॉर्कर करना चाहते थे। वो एक जबरदस्त बॉलर हैं और हर मुकाबले में बेहतर होते जा रहे हैं। ये काफी जरुरी है कि सीनियर प्लेयर टीम के लिए मैच जीतें।
ये भी पढ़ें: 3 हैरान कर देने वाले फैसले जो टीमों ने इस आईपीएल सीजन लिए