सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को एक बार फिर जगह नहीं मिली। ग्लेन मैक्सवेल के बार - बार फ्लॉप होने के बावजूद क्रिस गेल को टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि गुरुवार को हुए मैच में क्रिस गेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने वाले थे लेकिन पेट दर्द की वजह से वो नहीं खेल पाए। ये खुलासा टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने किया है।
मैच के दौरान अनिल कुंबले ने बताया कि क्रिस गेल फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए और इसी वजह से वो इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके।
इससे पहले टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बयान दिया था कि प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होने के बावजूद क्रिस गेल टीम के खिलाड़ियों की मदद कर रहे थे और अपने अनुभव उनसे शेयर कर रहे थे। उन्होंने कहा,
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का अहम हिस्सा हैं, चाहे वो खेल रहे हों या फिर मेंटर कर रहे हों। वो हम सबसे बात कर रहे हैं और बल्लेबाजों की मीटिंग में अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं। उनकी टिप्स हमारे लिए काफी अहम है। मेरी क्रिस गेल के साथ काफी अच्छी बात हुई थी। हम लोग एक दूसरे के साथ आरसीबी में पहले खेल चुके हैं और उन्हें खेलते हुए देखना और फिर उनसे बातचीत करना काफी शानदार है।
ये भी पढ़ें: इस आईपीएल सीजन सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली 3 टीमें
क्रिस गेल को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है
आपको बता दें कि क्रिस गेल को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। अगर क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वो शुरुआत में काफी तेजी से रन बना सकते हैं। इससे के एल राहुल के ऊपर से काफी प्रेशर कम हो जाएगा और वो आखिर तक खड़े रहकर पारी को बना सकते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल में लगातार हार का सिलसिला जारी है। गुरुवार को खेले गए एक और मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें