रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन ने ये जानकारी दी। क्रिस मॉरिस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच का भी हिस्सा नहीं थे।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में माइक हेसन ने क्रिस मॉरिस को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा "क्रिस मॉरिस कुछ दिनों पहले इंजरी का शिकार हो गए थे। वो हमारे लिए मिडिल और डेथ ओवरों में बड़ी भूमिका अदा करेंगे। इसके अलावा उनकी बैटिंग भी हमारे लिए काफी अहम है। क्रिस मॉरिस के प्लेइंग इलेवन में होने से टीम का बैलेंस काफी बढ़िया बन जाता है। वो थ्री इन वन क्रिकेटर हैं। उन्हें रिप्लेस करना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं है, इसीलिए हमें टीम में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे।"
आपको बता दें कि क्रिस मॉरिस को आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी महंगी बोली लगाकर खरीदा था। हालांकि वो पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे और अब दूसरे मैच का भी हिस्सा वो नहीं होंगे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के तीसरे मैच में क्रिस मॉरिस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो सनराइजर्स हैदराबाद के नए खिलाड़ी जेसन होल्डर के बारे में आपको जाननी चाहिए
क्रिस मॉरिस एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं
क्रिस मॉरिस एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं और आईपीएल में अभी तक कई मुकाबले खेल चुके हैं। मॉरिस एटीम की तरफ से 4 ओवर जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं, इसके अलावा अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए भी वो जाने जाते हैं। क्रिस मॉरिस ने आईपीएल में कई शानदार पारियां अभी तक खेली हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 का आगाज जीत के साथ किया है। इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया। 2016 के आईपीएल सीजन के बाद ये पहली बार है जब आरसीबी ने सीजन का पहला मुकाबला जीता है।
आरसीबी के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बैटिंग में युवा देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला और उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में ही अर्धशतक जड़ दिया। इसके अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज