IPL 2020, CSK v SRH: मैच प्रीव्यू, मौसम और पिच की जानकारी

Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 में आज एमएस धोनी (MS Dhoni) के धुरंधर और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक हफ्ते बाद इस सीजन का अपना मुकाबला चौथा खेल रही है। दोनों टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं रही, CSK और SRH दोनों ने अपने शुरूआती 3 मुकाबलों में से केवल 1 ही जीता है। हैदराबाद ने अपना पिछला मुकाबला मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता, तो चेन्नई को दिल्ली से अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) शानदार फॉर्म में है। पिछले मुकाबले में वापसी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के आने से हैदराबाद की बल्लेबाजी को और भी मजबूती मिली है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने मोर्चा सम्भाला हुआ है। सनराइजर्स का कमजोर पक्ष उसका मिडिल आर्डर है, जहाँ भारतीय खिलाड़ियों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अभी तक अच्छा नहीं गया है। पहले मुकाबले में मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराकर चेन्नई ने अपने अगले दो मुकाबले राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गंवा दिए। टीम की सलामी बल्लेबाजी उनकी चिंता का सबब बनी हुई है। कप्तान धोनी का उपरी क्रम में बल्लेबाजी न करना टीम के मनोबल को गिरा रहा है। 1 हफ्ते के आराम के बाद अम्बाती रायडू के आने से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिल सकती है, जहाँ उनका साथ इन्फॉर्म बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी देंगे।

IPL 2020, CSK v SRH, मैच डिटेल्स

तारीख: 2 अक्टूबर, 2020

समय: शाम 7:30 बजे

स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

मौसम की जानकारी: मैदान पर वातावरण गरम रहने वाला है साथ ही शाम को नमी भी नजर आएगी। तापमान 35 से 41 के बीच रहेगा।

पिच रिपोर्ट: दुबई पर खेले गए अभी तक सभी मैचों में बल्लेबाजों का बेहतरीन खेल देखने को मिला है। यहाँ खेले गए 4 मैचों में 2 का नतीजा सुपर ओवर से निकला है। अभी तक खेले गए मुकाबलों में पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है। टॉस जीतने वाली टीम चाहेगी की वो पहले बल्लेबाजी कर बड़े सा बड़े स्कोर विपक्षी टीम को दे।

IPL 2020, CSK v SRH TV and Live Streaming Details

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications