1 नवंबर, रविवार को IPL 2020 में दो जबरदस्त मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मुकाबला किंग्स के बीच होगा, जिसमें किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) के सामने चेन्नई सुपर (Chennai Super Kings) किंग्स होगी। दूसरा मुकाबला प्लेऑफ़ की लड़ाई के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जायेगा। बात अगर पहले मुकाबले की करें, तो चेन्नई के लिए साख की लड़ाई होगी और पंजाब अंतिम 4 में अपनी जगह बनाने के लिए आखिरी दांव लगाएगा। चेन्नई ने पिछले 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो पंजाब पिछला मुकाबला राजस्थान से गंवा कर आया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले 2 मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है और साख की लड़ाई में कामयाबी पाई है। कप्तान धोनी के लिए यह सीजन सबसे खराब गया लेकिन अंतिम मैचों में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता कर उन्होंने टीम के हित में सोचा। पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करके चेन्नई टूर्नामेंट से विजयी होकर अलविदा कहना चाहेगी।
किंग्स XI पंजाब ने लगातार 5 मुकाबले जीते लेकिन पिछला मुकाबला आसानी से रॉयल्स के खिलाफ गंवा दिया। अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए पंजाब को चेन्नई के खिलाफ जीतना जरुरी होगा। यदि पंजाब इस मुकाबले को अपने नाम करता है, तो 14 अंकों के साथ अंक तालिका में बना रहेगा और नेट रन रेट से अंतिम 4 टीमों का पता चलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
Chennai Super Kings: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), एन जगदीशन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा।
Kings XI Punjab: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मंदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन, मुरगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
मौसम की जानकारी: रविवार को होने वाले पहले मुकाबले में गर्मी ज्यादा रहने वाली है। तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास रहेगा।
पिच रिपोर्ट: अबू धाबी में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 160 रनों के पार का लक्ष्य रखना होगा।
IPL 2020 CSK vs KXIP (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (3.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP