IPL 2020, CSK vs KXIP - आज का पहला मैच कौन सी टीम जीत सकती है

Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 के आज पहले मुकाबले किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से दोपहर में होगा। कल रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार से अंतिम 4 की लड़ाई और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है। चेन्नई के लिए साख की लड़ाई होगी और पंजाब अंतिम 4 में अपनी जगह बनाने के लिए आखिरी दांव लगाएगा। पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करके चेन्नई टूर्नामेंट से विजयी होकर अलविदा कहना चाहेगी। यदि पंजाब इस मुकाबले को अपने नाम करता है, तो 14 अंकों के साथ अंक तालिका में बना रहेगा और नेट रन रेट से अंतिम 4 टीमों का पता चलेगा।

Ad

किसका पलड़ा होगा भारी?

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले 2 मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है, तो दूसरी तरफ किंग्स XI पंजाब ने लगातार 5 मुकाबले जीते लेकिन पिछला मुकाबला आसानी से रॉयल्स के खिलाफ गंवा दिया। इससे पहले इस आईपीएल में हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को 10 विकेट पटखनी दी थी। मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए दोनों टीमों में बराबर की टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन पंजाब के लिए यह मैच बेहद जरुरी है, तो कप्तान राहुल पुरे जोश के साथ चेन्नई के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। पंजाब बल्लेबाजी और गेंदबाजी के विभाग में पूरा टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन कर चेन्नई से आगे है। इसलिए पंजाब का इस मुकाबले में पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा।

चेन्नई ने पिछले 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो पंजाब पिछला मुकाबला राजस्थान से गंवा कर आया है। इस अहम मुकाबले के लिए केएल राहुल को बड़े बदलाव करने की जरूरत है। ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म ख़राब चल रहा है। उनके स्थान पर जिम्मी निशम को मौका दिया जा सकता है। तो चेन्नई सुपर किंग्स अपने नए व युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। जिस प्रकार रुतुराज गायकवाड़ ने अपने आप को साबित किया है वह भी काबिलेतारीफ है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications