10 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला इस आईपीएल (IPL 2020) सीजन का सबसे धमाकेदार मुकाबला होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) दुबई के मैदान पर आमने-सामने होंगी। चेन्नई के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बैंगलोर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बैंगलोर ने 5 में 3 मैच अपने नाम किये हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। साथ ही चेन्नई ने 6 में से केवल 2 ही मैच जीते है और अंक तालिका में उनका स्थान छठा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन काफी शानदार खेल दिखाया है। पिछले मुकाबले में विराट कोहली का फॉर्म में लौटना भी टीम के लिए अच्छे संकेत है लेकिन बैंगलोर को अपनी गेंदबाजी में अभी सुधार की जरूरत है। युजवेंद्र चहल के अलावा किसी भी गेंदबाज ने उम्दा प्रदर्शन नहीं किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हर मैच के बाद मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मिडिल ऑर्डर में एमएस धोनी (MS Dhoni), केदार जाधव (Kedar Jadhav) समेत अन्य बल्लेबाज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। टॉप ऑर्डर से रन बनने के बाद कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला पाया है। 3 बार की चैंपियन टीम इस सीजन सुरेश रैना और हरभजन सिंह की कमी को महसूस कर रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
Royal Challengers Bangalore: आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मोइन अली, वॉशिंगटन सुन्दर, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
Chennai Super Kings: शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सैम करन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा।
मौसम की जानकारी: मैदान पर वातावरण गरम रहने वाला है साथ ही शाम को नमी भी नजर आएगी। तापमान 35 से 41 के बीच रहेगा।
पिच रिपोर्ट: दुबई पर खेले गए अभी तक सभी मैचों में बल्लेबाजों का बेहतरीन खेल देखने को मिला है। अभी तक खेले गए मुकाबलों में पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है। टॉस जीतने वाली टीम चाहेगी कि वो पहले बल्लेबाजी कर बड़े से बड़े स्कोर विपक्षी टीम को दें।
IPL 2020, CSK vs RCB (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP