आईपीएल 2020 का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अभी तक इस सीजन 9 में से सिर्फ 3 ही मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम भी 9 मैचों में 3 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि ये मुकाबला जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में और आगे बढ़ा जाए
इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
CSK vs RR हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक कुल 23 आईपीएल मुकाबले हुए हैं जिनमें से 14 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है और 9 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है।
2.यूएई में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला जीता है।
3. सीएसके ने राजस्थान के खिलाफ पिछले 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं। हालांकि इस सीजन के पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को हरा दिया था।
4.चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान एम एस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 452 रन बनाए हैं।
5. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 164 रन बनाए हैं।
6.चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ने 15-15 विकेट चटकाए हैं।
7.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने 6 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: किरोन पोलार्ड ने दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा के फील्डिंग नहीं करने की बताई वजह