IPL 2020 में खेले गए पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 88 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की प्लेऑफ़ की उम्मीदें अभी भी बरकरार है। दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के नायक ऋद्धिमान साहा रहे, जिन्होंने 87 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन लम्बे समय तक बल्लेबाजी करते हुए उन्हें माशपेशियों में खिचांव की शिकायत भी हुई। इस दौरान वह दूसरी पारी में विकेटकीपिंग भी नहीं करने आये। उनके स्थान पर श्रीवत्स गोस्वामी ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। ऋद्धिमान साहा के अलावा विजय शंकर भी गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए। दोनों खिलाड़ियों की चोट को लेकर कप्तान डेविड वॉर्नर ने अहम बयान दिया है।
कप्तान वॉर्नर ने साहा और शंकर की चोट को लेकर मैच के बाद कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण रूप से ऋद्धिमान साहा को ग्रोइन निगल की परेशानी हुई है लेकिन चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। इसके अलावा शंकर को भी हैमस्ट्रिंग की परेशानी हुई है। दोनों खिलाड़ियों की चोट को लेकर टीम में परेशानी जरुर है लेकिन हम आशा करते है कि वह अगले मैच से पहले फिट जरुर हो जायेंगे। डेविड वॉर्नर ने चोटिल खिलाड़ियों के अलावा राशिद खान की गेंदबाजी को लेकर भी बड़ा बयान दिया और उनकी तारीफ में कसीदे भी पढ़े।
डेविड वॉर्नर ने राशिद खान के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर कहा कि राशिद के लिए मैं कहना चाहूँगा कि उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए और कम रन भी दिए। जबकि मैदान पर ड्यू और नमी भी देखने को मिली थी। अब हमारा अगला मुकाबला शारजाह में है और हम चाहेंगे कि अब इससे बेहतरीन प्रदर्शन करें। दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने भी 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम का कुल स्कोर 200 के पार पहुँचाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 131 रनों पर ऑल हो गई।