Photo Credit - IPLआईपीएल 2020 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसी वजह से एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है।कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें तो अपने पिछले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमों ने अभी तक 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि एक बेहतरीन मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है। View this post on Instagram Up next ➡️➡️ 𝗔 𝘀𝘁𝗮𝗿-𝘀𝘁𝘂𝗱𝗱𝗲𝗱 𝗰𝗹𝗮𝘀𝗵 𝘁𝗵𝗮𝘁'𝘀 𝗻𝗲𝘃𝗲𝗿 𝘀𝗵𝗼𝗿𝘁 𝗼𝗳 𝗮 𝘁𝗵𝗿𝗶𝗹𝗹𝗲𝗿 🤜🤛 Dilliwalon, ready for an action-packed Saturday? 😎 #DCvKKR #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli A post shared by Delhi Capitals (in 🇦🇪) (@delhicapitals) on Oct 2, 2020 at 9:30am PDTदोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं। DC vs KKR हेड टू हेड आंकड़े1.हेड डू हेड रिकॉर्ड्स में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13-11 से आगे है। 2.हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार हराया था।3.यूएई में 2014 में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 4 विकेट से हराया था।4.केकेआर के खिलाफ मैच में दिल्ली की तरफ से उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 290 रन बनाए हैं।5.कोलकाता की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 214 रन बनाए हैं।6.सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ अमित मिश्रा ने 11 विकेट लिए हैं।7.कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 20 बल्लेबाजों को आउट किया है। View this post on Instagram Hey @yuvisofficial, like our Shub-man's bat? 😋 #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders) on Oct 2, 2020 at 5:00am PDTकोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछले सीजन में उनके युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। शिवम मावी और कोलकाता नाइट राइडर्स उनकी जीत में चमके थे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मार्कस स्टोइनिस और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।ये भी पढ़ें: मैंने एम एस धोनी को पहली बार फिजिकली इतना थका हुआ देखा - आकाश चोपड़ा