आईपीएल 2020 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसी वजह से एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें तो अपने पिछले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमों ने अभी तक 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि एक बेहतरीन मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
DC vs KKR हेड टू हेड आंकड़े
1.हेड डू हेड रिकॉर्ड्स में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13-11 से आगे है।
2.हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार हराया था।
3.यूएई में 2014 में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 4 विकेट से हराया था।
4.केकेआर के खिलाफ मैच में दिल्ली की तरफ से उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 290 रन बनाए हैं।
5.कोलकाता की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 214 रन बनाए हैं।
6.सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ अमित मिश्रा ने 11 विकेट लिए हैं।
7.कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 20 बल्लेबाजों को आउट किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछले सीजन में उनके युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। शिवम मावी और कोलकाता नाइट राइडर्स उनकी जीत में चमके थे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मार्कस स्टोइनिस और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मैंने एम एस धोनी को पहली बार फिजिकली इतना थका हुआ देखा - आकाश चोपड़ा