IPL 2020 में सोमवार, 2 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की जबरदस्त भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से देखने को मिलेगी। पिछले कुछ मैचों से दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। दिल्ली ने जहाँ पिछले 4 मुकाबले लगातार गंवा दिए, तो दूसरी तरफ बैंगलोर को 3 लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में जीत के साथ बैंगलोर या दिल्ली दूसरा स्थान प्राप्त करेगी, तो हार के साथ ही प्लेऑफ़ की मुश्किलें बढ़ जाएँगी। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में दिल्ली ने 59 रनों से बाजी मारी थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन के शुरुआत में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन पिछले 3 मैचों में लगातार हार मिलने से टीम प्लेऑफ के दरवाजे पर जाकर रुक गई है। कप्तान कोहली के साथ बाकी बल्लेबाजों का फॉर्म टीम के लिए परेशानी बनी हुई है। गेंदबाजी में भी चहल और मोरिस के अलावा किसी ने भी अहम योगदान नहीं दिया।
दिल्ली कैपिटल्स की कहानी भी बैंगलोर जैसी ही रही। शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पिछले 4 मुकाबलों में टीम को हार का मुँह देखना पड़ा है। कप्तान श्रेयस अय्यर की परेशानी सलामी बल्लेबाजी रही है। अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ बुरी तरह से फ्लॉप रहे, तो शिखर धवन का बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत रहा। साथ ही ऋषभ पंत भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
Delhi Capitals: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, अक्स़र पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे।
Royal Challengers Bangalore: जोश फिलिपे, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मोरिस, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
मौसम की जानकारी: सोमवार को होने वाले मुकाबले में गर्मी ज्यादा रहने वाली है। तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास रहेगा।
पिच रिपोर्ट: अबू धाबी में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 160 रनों के पार का लक्ष्य रखना होगा।
IPL 2020 DC vs RCB (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP