IPL 2020 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच प्लेऑफ़ में जाने के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। लीग स्टेज के आखिरी मैचों में प्लेऑफ़ के रेस दिलचस्प हो गई है। रविवार को हुए दो मुकाबलों में पंजाब और राजस्थान रॉयल्स अंतिम 4 की लड़ाई से बाहर हो गए, तो अब मुकाबला 3 जगह के लिए 4 टीमों के बीच में होगा। मुंबई इंडियंस पहले से ही प्रथम स्थान पर काबिज है। DC, RCB और KKR के पास अंक तालिका में अभी 14 अंक है। इसलिए बैंगलोर और दिल्ली में से जो आज का मुकाबला जीतेगी, वो अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी और जिसे हार मिलेगी उस टीम के भाग्य का फैसला नेट रन रेट और मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के नतीजे पर होगा। साथ ही केकेआर भी इन्हीं नतीजों पर अपनी किस्मत का फैसला लेकर बैठी हुई है।
किसका होगा पलड़ा भारी?
बैंगलोर और दिल्ली दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज के अंतिम में आकर ख़राब क्रिकेट खेला। एक समय पर दोनों टीमें आसानी के साथ प्लेऑफ़ की तरफ अपने कदम बढ़ा रही थी लेकिन लगातार हार के सिलसिले से दोनों टीमें अब वर्चुअल क्वार्टरफाइनल खेलेंगी। दिल्ली कैपिटल्स ने जहाँ पिछले 4 लगातार मुकाबले गंवाएं है, तो बैंगलोर को भी लगातार 3 मुकाबलों में हार का सामना किया है। दिल्ली के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द सलामी बल्लेबाजी का फॉर्म में न होना है, तो बैंगलोर के लिए मध्यक्रम में एबी डीविलियर्स के अलावा किसी भी बल्लेबाज का योगदान न देना रहा है। गेंदबाजी में दिल्ली का पलड़ा बैंगलोर से भारी नजर आता है लेकिन मैच के नजरिए से बैंगलोर इस मुकाबले में दिल्ली को पटखनी दे सकती है। इस मैच में जीत के साथ ही किसी एक टीम को सीधा क्वालीफायर 1 में एंट्री मिलेगी, जहाँ उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा।