आईपीएल 2020 मे बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है। अभी तक एक टीम के तौर पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने मिला-जुला प्रदर्शन किया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो उन्होंने 7 में से 3 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं। दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में एक और जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स भी अपनी चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। इस सीजन के पिछले मुकाबले दिल्ली ने राजस्थान को हराया था और वो रॉयल्स की टीम आज हिसाब चुकता करना चाहेगी।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
RR vs DC हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 21 मुकाबले हुए हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 11 और दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.भारत से बाहर अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2009 के आईपीएल सीजन में दक्षिण अफ्रीका में दोनों टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था। वहीं यूएई में इसी सीजन हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उनके कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 पारियों में 122 रन बनाए हैं।
4. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 225 रन बनाए हैं।
5.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 3 मैच में 4 विकेट चटकाए हैं।
6. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 7.4 ओवर में 5 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है