आईपीएल 2020 - सभी 8 टीमों के डेथ ओवरों के गेंदबाज

आरसीबी
आरसीबी

आईपीएल 2020 का आगाज होने में बस कुछ ही दिन शेष बचा है, ऐसे में अब सभी फैंस आईपीएल के खुमार में डूबने लगे हैं। 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा और इसके साथ ही लगभग 2 महीने तक चलने वाले एक धुआंधार और रोमांचक टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी।

Ad

आईपीएल में अक्सर हमें धुआंधार बैटिंग देखने को मिलती है और जब बात डेथ ओवरों की आती है तो सभी टीमें तेजी से रन बनाने की कोशिश करती हैं। इसी वजह से डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करना काफी जरुरी हो जाता है। अगर आपके पास स्लॉग ओवर में गेंदबाजी के लिए अच्छे गेंदबाज नहीं हैं तो फिर आपको हार का सामना करना पड़ सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि वो अभी तक केवल अपनी डेथ ओवर गेंदबाजी की वजह से आईपीएल नहीं जीत पाए हैं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं

इस आईपीएल सीजन भी हमें धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी और उन्हें रोकने के लिए सभी टीमें अपने-अपने बेहतरीन गेंदबाजों को बॉलिंग का जिम्मा सौंपेंगी। हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल की सभी 8 टीमों के डेथ ओवरों के गेंदबाज के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं कि सभी टीमों के पास डेथ ओवर में गेंदबाजी के विकल्प कौन-कौन से हैं।

आईपीएल में सभी टीमों के डेथ ओवरों में गेंदबाजी के विकल्प

8.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

आरसीबी की टीम हमेशा अपनी गेंदबाजी से मात खाती आई है और खासकर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी उनके लिए काफी चिंता का विषय होती है। इस सीजन भी उनके पास कोई जबरदस्त डेथ ओवरों वाला गेंदबाज नहीं है। हालांकि युवा गेंदबाज नवदीप सैनी और डेल स्टेन से गेंदबाजी कराई जा सकती है।

Ad

7.राजस्थान रॉयल्स

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो उनके पास जोफ्रा आर्चर हैं। वो एक बेहतरीन डेथ ओवरों के गेंदबाज हैं। वहीं दूसरे छोर पर वो जयदेव उनादकट या फिर एंड्रु टाई में से किसी एक को ये जिम्मा सौंप सकते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं

6.कोलकाता नाइट राइडर्स

पैट कमिंस
पैट कमिंस

केकेआर ने इस सीजन की नीलामी में पैट कमिंस को सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था। ऐसे में निश्चित तौर पर सबसे अहम मौके पर वही गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं डेथ ओवरों में उनके जोड़ीदार के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर सकते हैं। कमलेश नागरकोटी भी एक विकल्प हैं लेकिन वो अपना डेब्यू करेंगे इसलिए उनके ऊपर दबाव रहेगा।

Ad

5.चेन्नई सुपर किंग्स

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

सीएसके के पास ड्वेन ब्रावो के रूप में एक बेहतरीन डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट है। उनकी स्लोअर गेंदों को मारना आसान नहीं होता है। वहीं दूसरी तरफ से शार्दुल ठाकुर या फिर लुंगी एन्गिडी को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Ad

4.किंग्स इलेवन पंजाब

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

किंग्स इलेवन पंजाब के पास क्रिस जॉर्डन के रूप में एक बढ़िया विकल्प है। वो इस दौरान गेंदबाजी में माहिर माने जाते हैं। जबकि दूसरे छोर से मोहम्मद शमी भी एक बेहतरीन विकल्प हैं। ऐसे में पंजाब के लिए कोई चिंता का विषय ही नहीं है।

Ad

3.सनराइजर्स हैदराबाद

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार के रूप में एक बेहतरीन गेंदबाज है। हालांकि दूसरे छोर से वो किस गेंदबाज को ये जिम्मेदारी देते हैं वो देखने वाली बात होगी। अगर भारतीय गेंदबाज ही खेले तो फिर सिद्धार्थ कौल दूसरे विकल्प हो सकते हैं।

Ad

2.दिल्ली कैपिटल्स

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

दिल्ली कैपिटल्स के पास कगिसो रबाडा जैसा गेंदबाज है। वो एक छोर से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करेंगे। वहीं उनके जोड़ीदार के तौर पर इशांत शर्मा या डेनियल सैम्स का प्रयोग किया जा सकता है।

Ad

1.मुंबई इंडियंस

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई की टीम के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज हैं। इसलिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी उनके लिए चिंता का विषय है ही नहीं। यही दोनों गेंदबाज ये जिम्मेदारी निभाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications