दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capiltals) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल (IPL) फाइनल मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की हार की मुख्य वजह बताई।
श्रेयस अय्यर के मुताबिक टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआत से ही हम दबाव में आ गए। उन्होंने कहा कि जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से हम पर प्रेशर आ गया और टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही।
उन्होंने कहा " जब आप फाइनल में प्रवेश कर जाते हैं तो अच्छी शुरुआत मिलना काफी जरुरी हो जाता है। इस मैच में हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पावरप्ले में अच्छा टोटल बनाने का प्रेशर जरुर था लेकिन हमने 3 विकेट जल्द ही गंवा दिए। हमारे लिए ये जरुरी हो गया था कि हम रन बनाने के अलावा विकेट भी बचाकर रखें। मेरे हिसाब से हमने पावरप्ले में अच्छे रन बना लिए थे। 15वें ओवर तक हमने अच्छी बैटिंग की और स्कोर अच्छा था लेकिन उसके बाद हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए"।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था
श्रेयस अय्यर ने टीम की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान
श्रेयस अय्यर के मुताबिक टॉस जीतकर उनका पहले बैटिंग करने का फैसला सही था। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अच्छी लय में चल रहे थे और इसी वजह से उन्होंने ये निर्णय लिया था। उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है।
उन्होंने कहा "इस सीजन ओवरऑल हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी रही। इस मुकाबले में पावरप्ले में हमारी बॉलिंग अच्छी नहीं रही। टॉस जीतकर बैटिंग करने के अपने फैसले पर मुझे कोई पछतावा नहीं है।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया था और इस सीजन पहली बार वो फाइनल में पहुंचे। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब कब - कब जीता, जानिए पूरी डिटेल