पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जिस तरह की फॉर्म में इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम है उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो इस आईपीएल सीजन नया इतिहास रचेंगे।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पहले कुछ मैचों में पावरप्ले में दिल्ली की बैटिंग थोड़ी स्लो रहती थी। उन्होंने कहा,
पहले कुछ मुकाबलों में उनकी बैटिंग थोड़ी स्लो थी क्योंकि 6 महीने के गैप के बाद सभी खेलने आ रहे थे। अगर शुरुआती मैचों में उनके पहले 6 ओवर्स को देखें तो वो काफी स्लो बैटिंग करते थे।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि पिछले कुछ मुकाबलों से दिल्ली कैपिटल्स की टीम पावरप्ले में काफी तेज गति से रन बनाने लगी है। पृथ्वी शॉ जबरदस्त ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा,
पिछले 2 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने दिखाया कि वो क्या हैं। पृथ्वी शॉ एक जबरदस्त टैलेंटेड प्लेयर हैं और जब वो अपने पूरे फ्लो में खेलते हैं तो काफी अलग दिखाई पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: पेट दर्द की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए क्रिस गेल
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन रिकॉर्ड बनाएगी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स की टीम जिस तरह से इस सीजन खेल रही है उसे देखकर लगता है कि वो कितनी बेहतरीन टीम है। तीनों ही विभागों में उनकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम के पास कई जबरदस्त टैलेंटेड प्लेयर भी हैं।
मेरे हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन नया रिकॉर्ड बनाएगी। वो इसी तरह खेलते रहेंगे और विपक्षी टीमों को रौंदते रहेंगे। मुझे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले का इंतजार है। वो काफी जबरदस्त मुकाबला होगा।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और वो काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: इस आईपीएल सीजन सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली 3 टीमें