IPL 2020 - रन आउट को लेकर केन विलियमसन ने प्रियम गर्ग से कही बड़ी बात

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान रन आउट हो गए थे। उनके और प्रियम गर्ग के बीच तालमेल की कमी साफ दिखी थी और इसकी वजह से वो रन आउट हो गए। इसके बाद उन्हें काफी गुस्से में देखा गया, हालांकि मैच के बाद उन्होंने प्रियम गर्ग से कहा कि जो भी हुआ उसे भूल जाओ।

प्रियम गर्ग ने इस मुकाबले में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 26 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। केन विलियमसन के रन आउट को लेकर उन्होंने अहम प्रतिक्रिया दी।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें इस आईपीएल सीजन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है

मैच के बाद IPLT20.com से बातचीत में उन्होंने कहा, जब विलियमसन रन आउट हुए तो मुझे काफी बुरा लगा। वो तब तक क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे। गलती से वो रन आउट हो गए लेकिन उसके बाद सब कुछ हमारे लिए सही रहा। जब मैं वापस डग आउट में गया तो उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। उसके बारे में भूल जाओ आपने बहुत अच्छी बैटिंग की है।

प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को संभाला

प्रियम गर्ग ने इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 77 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल से निकाला और एक बड़े टोटल तक ले गए। अपनी इस साझेदारी के बारे में प्रियम गर्ग ने कहा,

जब अभिषेक बैटिंग के लिए आए तो मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं था। हमें एक दूसरे के स्ट्रेंथ के बारे में अच्छी तरह से पता है। हमारा तालमेल काफी अच्छा है और हम एक दूसरे के साथ बैटिंग करना काफी पसंद करते हैं। पहला आईपीएल अर्धशतक लगाकर काफी अच्छा लग रहा है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स को सात रनों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 157/का स्कोर ही बना सकी। प्रियम गर्ग को 51 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links