कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बुरी तरह हरा दिया। केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद केकेआर के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने केकेआर कs प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाओं को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने दुबई में राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हराया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए। जीत के साथ केकेआर की प्लेऑफ की संभावनाएं बढ़ गई है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 191/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल 131/9 का स्कोर ही बना सकी। पैट कमिंस (4/34) को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद इयोन मोर्गन ने कहा,
मुझे नेट रन रेट के बारे में अच्छी तरह से पता था लेकिन सबसे पहले आपको विनिंग पोजिशन में आना होता है। मुझे नहीं लगता कि इस मुकाबले में हम इससे ज्यादा और कुछ कर सकते थे। इसलिए यहां से जो कुछ भी अब होता है वो सब भगवान के ऊपर है।
हम इस मुकाबले में पूरी तरह खुलकर खेलना चाहते थे - इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन ने आगे कहा कि हम इस मुकाबले में खुलकर खेलना चाहते थे और तभी हम राजस्थान रॉयल्स को इतने बड़े अंतर से हरा पाए। मोर्गन ने कहा,
जो भी बल्लेबाज बैटिंग के लिए आया उसके लिए चीजें ओस पड़ने की वजह से आसान थीं। 10 से 15वें ओवर के बीच हमने विकेट जरुर गंवाए लेकिन इतने बड़े स्कोर तक पहुंचना काफी बड़ी बात है। हम इस मुकाबले में खुलकर खेलना चाहते थे और इसी तरह ये मैच जीत सकते थे।
केकेआर की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार गई या दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला ज्यादा करीबी नहीं हुआ तो फिर केकेआर आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं