कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मुकाबले में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की टीम सिर्फ 84 रन पर ही सिमट गई और आरसीबी ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस हार के बाद कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इयोन मोर्गन के मुताबिक हमारी बैटिंग अच्छी नहीं रही और आरसीबी ने कंडीशंस का अच्छे से फायदा उठाया। इयोन मोर्गन ने माना कि टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला करके उन्होंने बड़ी गलती कर दी।
मोर्गन ने मैच के बाद कहा " सिर्फ 5 रन पर 4 विकेट गंवाकर हम मुश्किल में आ गए। आरसीबी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और परिस्थितियों को देखते हुए हमें भी शायद यहां पर पहले बॉलिंग ही करनी चाहिए थी। हम इस मुकाबले से सीख लेकर अगले मैच पर फोकस करेंगे। हम युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे जिन्होंने काफी टैलेंट इस सीजन दिखाया है।"
इयोन मोर्गन ने सुनील नारेन और आंद्रे रसेल को लेकर दी प्रतिक्रिया
इयोन मोर्गन ने आगे आंद्रे रसेल और सुनील नारेन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं खेले। काफी लंबे समय के बाद ये पहली बार था जब केकेआर की टीम के लिए दोनों ही खिलाड़ी एकसाथ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
इयोन मोर्गन ने कहा "उम्मीद है कि सुनील नारेन और आंद्रे रसेल जल्द ही मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। हमें पता है कि जब इस तरह की ऑलराउंड क्षमता वाले खिलाड़ी टीम में रहते हैं तब चीजें काफी अलग हो जाती हैं। उम्मीद है कि जल्द ही ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।"
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने भी अपनी टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी से खेलने की जरुरत थी लेकिन साफतौर पर किसी भी बल्लेबाज में दृढ़ इच्छा शक्ति नहीं दिखी। ब्रेंडन मैक्कलम ने मैच के बाद कहा कि हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अपना रोल समझना चाहिए था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और हम बैटिंग में एक बार फिर फ्लॉप हो गए।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे के लिए चोटिल ड्वेन ब्रावो की जगह रोमारियो शेफर्ड को शामिल किया गया