दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज आईपीएल 2020 (IPL 2020) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। चार बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने पहली बार फाइनल खेल रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई के गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित किया। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनस को पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद अजिंक्य रहाणे को भी बोल्ट ने 2 रनों पर आउट कर दिया। दिल्ली के लिए 600 से अधिक रन बनाने वाले शिखर धवन भी जलवा नहीं दिखा पाए। जयंत यादव ने उन्हें 15 रनों पर बोल्ड कर दिया। एक समय पर दिल्ली का स्कोर 22/3 था लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। ऋषभ पंत ने 38 गेंदों पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कप्तान अय्यर ने अंत तक बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 65 रनों की नाबाद और अहम पारी खेली। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटके। आईपीएल का पहला ख़िताब जीतने के लिए दिल्ली ने मुंबई को 157 रनों का लक्ष्य दिया है।
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं: