आईपीएल के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। वहीं टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक भी एक भी मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और इसी वजह से उनकी कप्तानी पर अब सवाल उठने लगे हैं। कई लोगों का मानना है कि कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को कप्तान बना दिया जाना चाहिए लेकिन केकेआर के पूर्व स्पिनर गेंदबाज ब्रैड हॉग इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
ब्रैड हॉग के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान दिनेश कार्तिक को ही बने रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि केकेआर को मोर्गन के अनुभव का फायदा उठाना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर ब्रैड हॉग ने कहा,
अगर इयोन मोर्गन को केकेआर का कप्तान बनाया जाता है तो फिर ये काफी अच्छा मूव होगा। मोर्गन एक जबरदस्त कप्तान हैं और जब उस स्तर का कोई खिलाड़ी आपकी टीम में होता है तो फिर आपको उसके स्किल का फायदा उठाना चाहिए। दिनेश कार्तिक बेहतरीन काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें मोर्गन के अनुभव का भी फायदा उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: IPL 2020 - इस सीजन अभी तक सबसे लंबा छक्का लगाने वाले 3 खिलाड़ी
इयोन मोर्गन को कप्तान बनाने से एक विदेशी स्लॉट कम हो जाएगा - ब्रैड हॉग
ब्रैड हॉग ने कहा कि अगर इयोन मोर्गन को केकेआर का कप्तान बनाया जाता है तो फिर टीम को उन्हें हर मैच में खिलाना पड़ेगा और 4 विदेशी खिलाड़ियों में से उनकी जगह पक्की रहेगी। ऐसे में टीम के पास 3 ही स्लॉट और बचेंगे। अगर मोर्गन का फॉर्म खराब रहा तब भी उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जा सकेगा।
आईपीएल में एक टीम केवल 4 ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है। अगर मोर्गन का फॉर्म खराब रहा तो फिर टॉम बैंटन को प्लेइंग इलेवन में लिया जा सकता है। लेकिन अगर मोर्गन कप्तान बना दिए गए तो फिर उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकेगा। इसीलिए दिनेश कार्तिक को कप्तान बने रहना चाहिए और इयोन मोर्गन के अनुभव का फायदा उठाना चाहिए।
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन एक बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से उनकी जगह इयोन मोर्गन को कप्तान बनाए जाने की मांग उठी है।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त जीत के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं