इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान इन दिनों आईपीएल की कमेंट्री कर रहे हैं। ग्रीम स्वान जितने अच्छे बॉलर थे उतने ही अच्छे कमेंटेटर भी हैं और उनका विश्लेषण भी कमाल का रहता है। अब ग्रीम स्वान ने एक और जबरदस्त तुलना की है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तुलना वीरेंदर सहवाग से की है।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में ग्रीम स्वान और अजित अगरकर ने बताया कि क्यों इस आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार जीत रही है। उनके मुताबिक दिल्ली का खेमा इस बार काफी शानदार है और वो एक अच्छे मूड में लग रहे हैं। ग्रीम स्वान ने कहा,
कई सारी चीजें हैं। श्रेयस अय्यर एक बहुत ही अच्छे कप्तान हैं। रिकी पोंटिंग मुस्कुरा रहे हैं। मैंने उन्हें मैच के बाद मुस्कुराते हुए देखा और ये बहुत हैरानी की बात है क्योंकि जब भी वो इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैंने उन्हें ऐसा करते नहीं देखा था। इसलिए मेरे हिसाब से उनका कैंप काफी खुश है।
पृथ्वी शॉ की बैटिंग मुझे काफी पसंद है - ग्रीम स्वान
ग्रीम स्वान ने टॉप ऑर्डर में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें पृथ्वी शॉ की बैटिंग काफी पसंद है। उन्होंने शॉ की स्टाइल की तुलना वीरेंदर सहवाग से की। स्वान ने कहा,
जिस तरह से पृथ्वी शॉ खेलते हैं वो मुझे काफी पसंद है। वो बेबी सहवाग की तरह हैं और छोटे वीरेंदर सहवाग लगते हैं जो मेरे ऑल टाइम फेवरिट भारतीय बल्लेबाजों में से एक थे।
अजित अगरकर ने भी दिल्ली कैपिटल्स की लगातार सफलता को लेकर बयान दिया। उनके मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स में कई बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उन्हें दो विदेशी गेंदबाजों को खिलाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा,
कुछ ही टीमें ऐसी हैं जो दो विदेशी तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं और दिल्ली कैपिटल्स उनमें से एक है। उनके दोनों विदेशी गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्ट्जे काफी शानदार हैं। दो ओवरसीज तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का मतलब है कि आपके इंडियन प्लेयर्स काफी शानदार हैं।
ये भी पढ़ें: सौरभ तिवारी ने क्रिकेट के मैदान में अपनी सफलता का श्रेय मुंबई इंडियंस को दिया