आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक और ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ मुकाबले में 43 गेंद पर 79 रनों की जबरदस्त पारी खेली और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक आसान जीत दिला दी। अपनी इस पारी के बाद वो काफी खुश हैं।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि टीम के लिए उन्होंने मुकाबला खत्म किया। उन्होंने वास्तव में अपने गेम पर काफी काम किया है और एक मैच्योर बैट्समेन के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने ये भी दिखाया है कि वो नाबाद रहते हुए अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा
"मैं मैच फिनिश करना चाह रहा था और ऐसा करके मैं काफी खुश हूं। लॉकडाउन के दौरान मैंने अपने गेम पर काफी काम किया। पहले मुझे ऑन साइड पर खेलना काफी पसंद था और ये मुकाबला खत्म करके मैं काफी खुश हूं। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा था कि आपको गेम को डीप ले जाना होगा। मैं टीम द्वारा दिए गए काम को करके खुश हूं।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है। पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युवा देवदत्त पडिक्कल के शानदार अर्धशतक की बदौलत 164 रनों का स्कोर बनाया। हालांकि मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 20वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान
किरोन पोलार्ड ने भी की सूर्यकुमार यादव की पारी की तारीफ
मुंबई इंडियंस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने भी सूर्यकुमार यादव की इस जबरदस्त पारी की काफी तारीफ की है।
मैच के बाद किरोन पोलार्ड ने कहा " हमने कुछ विकेट जरुर गंवा दिए थे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने टीम को जीत दिला दी। अगर कोई खिलाड़ी उस नंबर पर आकर विकेट गिरने के बावजूद बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बैटिंग करता है तो फिर वाकई वो एक बेहतरीन प्लेयर है। कहीं ना कहीं अंदर से सूर्यकुमार यादव इस बात से काफी निराश होंगे कि उन्हें इंडियन टीम में जगह नहीं मिली।"