IPL 2020: जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किये

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टी 20 प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता है। बुधवार को जसप्रीत बुमराह अबुधाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच मेंटी20 प्रारूप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली। विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह ने 100 आईपीएल विकेट लैंडमार्क हासिल किया। वह ऐसा करने वाले केवल 15वें गेंदबाज बन गए। इसके अलावा उन्होंने 200 टी 20 विकेट भी हासिल किए और ऐसा करने वाले 6 वें भारतीय गेंदबाज बने।

भारत के लिए 200 से ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पीयूष चावला (257), अमित मिश्रा (256), रविचंद्रन अश्विन (242), हरभजन सिंह (235) और युजवेंद्र चहल (205) आदि का नाम है। चहल ने तो हाल ही में यह आंकड़ा प्राप्त किया है।

जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इस आईपीएल में जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं और 12 मैचों में 20 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे अब सिर्फ कगिसो रबाडा का नाम ही है जिनके नाम 23 विकेट है। आईपीएल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह का खेल ज्यादा बेहतर नहीं था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी लय और रफ्तार पकड़ी और बल्लेबाजों के नाक में दम करने का काम किया।

चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस तालिका के शीर्ष दो में समाप्त करना चाहेगी। बुधवार के खेल के बाद, आईपीएल 2020 के ग्रुप चरणों में उनके दो मैच शेष हैं। शनिवार को, वे दिल्ली के खिलाफ होंगे, जो वर्तमान में मुंबई और आरसीबी के साथ 14 अंकों के साथ तालिका में है। नेट रन रेट के कारण दिल्ली की टीम तालिका में नम्बर तीन है।

हालांकि अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ़ में नहीं पहुंची है लेकिन आरसीबी और मुंबई में से जीतने वाली टीम प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने में सफल रहेगी। देखना होगा कौन सी टीम आगे जाती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma