दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जब दिल्ली की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार मिली थी तब कगिसो रबाडा ने कहा था कि ये हार हमें जगाने के लिए है कि हम किसी चीज को हल्के में ना लें। वहीं केकेआर के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद कगिसो रबाडा ने माना कि टीम में कुछ कमियां जरुर हैं।
केकेआर के खिलाफ मुकाबले के बाद कगिसो रबाडा ने कहा कि जब आप हारते हैं तो फिर कुछ कमियां और चिंताएं जरुर होती हैं। हमने टूर्नामेंट की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी और हमें एक और गेम जीतने की जरुरत है। हमें बचे हुए 3 में से 2 मुकाबले जरुर जीतने होंगे लेकिन क्वालीफाई करने के लिए एक मैच जीतना जरुरी है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें अगर मौका मिलता तो इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते थे
हमें अपनी कमियों पर ध्यान देना होगा - कगिसो रबाडा
रबाडा ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट का यही नेचर है क्योंकि इसमें सभी टीमें काफी अच्छी हैं और उनके बीच कड़ा मुकाबला होता है। कोई भी टीम अपना दिन होने पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है। हम कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और हमें बस अच्छी चीजों पर जोर देना है। हमें एनालिसिस करना होगा कि मैच हम कहां गंवा रहे हैं। ज्यादा बड़े एरिया पर फोकस करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आईपीएल में ऐसा कई बार होता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराया और टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 194/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 135/9 का स्कोर ही बना सकी। वरुण चक्रवर्ती (5/20) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें: 2 विदेशी ओपनर जिनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने निराश किया