केन विलियमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ एलिमिनटेर मुकाबले में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताया। उन्होंने मुश्किल समय में पारी को संभाला और अपनी टीम को टूर्नामेंट में आगे पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वॉर्नर उनकी इस पारी से बेहद खुश हैं और उन्होंने विलियमसन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मैच के डेविड वॉर्नर ने केन विलियमसन की काफी तारीफ की और कहा कि जब भी टीम मुश्किल में होती है वो आगे आकर पारी को संभाल लेते हैं। ऐसा वो न्यूजीलैंड टीम के लिए भी करते आए हैं और यहां भी कर रहे हैं। वॉर्नर ने कहा,
केन विलियमसन हमारे बैंकर हैं। वो एक बहुत ही जबरदस्त प्लेयर हैं जो गेम को डीप लेकर जाते हैं। जब भी हम मुश्किल स्थिति में होते हैं वो क्रीज पर टिककर दबाव में एक बेहतर पारी खेलते हैं। हमें इसकी उम्मीद नहीं होती है लेकिन वो ऐसा करते हैं और वो न्यूजीलैंड के लिए भी कई सालों से ये काम करते नजर आ रहे हैं। उनकी तारीफ के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 131/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। केन विलियमसन को 50 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनकी कमी इस आईपीएल सीजन काफी खली
केन विलियमसन ने खेली जबरदस्त अर्धशतकीय पारी
हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय सनराइजर्स ने जल्दी-जल्दी 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन केन विलियमसन ने जेसन होल्डर के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिला दी। केन विलियमसन ने 44 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं जेसन होल्डर ने 20 गेंदों में 24 रनों की उपयोगी पारी खेली।