इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने केकेआर के दिग्गज गेंदबाज सुनील नारेन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुनील नारेन को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। हालांकि केविन पीटरसन का मानना है कि सुनील नारेन के टीम में होने या ना होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि अब वो उस क्वालिटी वाले गेंदबाज नहीं रहे हैं जैसा पहले हुआ करते थे।
केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील नारेन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक नारेन का बाहर होना केकेआर के लिए बड़ा झटका नहीं है। उन्होंने कहा,
अगर ईमानदारी से कहूं तो सुनील नारेन का प्लेइंग इलेवन में ना खेलना केकेआर के लिए कोई बड़ा झटका नहीं है। आंद्रे रसेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में आप टीम मीटिंग में बात करते हैं। जब वो गेंदबाजी करते हैं तो उनके बारे में आप सोचते हैं। इसी तरह जब वो बैटिंग या फील्डिंग करते हैं तो उनके बारे में सोचा जाता है।"
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स की धुआंधार पारी को लेकर दिया बड़ा बयान
सुनील नारेन की गेंदबाजी अब पहले जैसी नहीं रही है - केविन पीटरसन
पीटरसन के मुताबिक सुनील नारेन की गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं रही है और अब वो बैटिंग में भी फ्लॉप हो रहे हैं। गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी पकड़ ली है और उसके हिसाब से ही उनको बॉलिंग करते हैं। उन्होंने कहा,
सुनील नारेन अब वैसे गेंदबाज नहीं रहे जैसा कुछ साल पहले हुआ करते थे। उनका बिग स्पिन अभी तक निकलकर सामने नहीं आया है। शारजाह में आप उनके बाहर होने से ज्यादा सोच में नहीं पड़े होंगे। उसके बाद गेंदबाजों ने बैटिंग में भी उनकी कमजोरी पकड़ ली है और लगातार उनको शॉर्ट बॉल डालते हैं। वो एक पुछल्ले बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। टॉप ऑर्डर में एक बल्लेबाज के तौर पर वो मुझे पसंद नहीं हैं। वो 10 गेंदों पर 1 रन बनाते हैं और ये टीम के लिए अच्छा नहीं है। एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर 2-3 सालों से उन्होंने बेहतरीन स्पिन नहीं डाली है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है