पूर्व भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी किरण मोरे ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। किरण मोरे ने बताया है कि इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी कमजोरी क्या रही है। उनके मुताबिक पंजाब टीम में मोहम्मद शमी के अलावा और कोई भी विकेट टेकिंग गेंदबाज नहीं है।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में किरण मोरे ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनसे जब पूछा गया कि किंग्स इलेवन पंजाब की बड़ी समस्या क्या रही है तो उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाजी अटैक में कोई जबरदस्त बॉलर नहीं है। केवल मोहम्मद शमी ही एक बेहतरीन गेंदबाज दिखते हैं।
उन्होंने कहा " किंग्स इलेवन पंजाब की प्रॉब्लम ये है कि उनके पास विकेट टेकिंग बॉलर्स नहीं हैं। कोई ऐसा गेंदबाज टीम में नहीं है जो 3 विकेट निकाल सके और मैच जिता सके। उनके पास केवल एक ही बेहतरीन बॉलर है और वो है मोहम्मद शमी।"
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - एम एस धोनी और अंपायरिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
किरण मोरे ने आगे कहा कि क्रिस जॉर्डन तभी विकेट निकाल सकते हैं जब बल्लेबाज अटैकिंग शॉट लगाने की कोशिश करे। उन्होंने कहा " अगर उनके बाकी गेंदबाजों को देखें तो उनके पास क्रिस जॉर्डन हैं। वो स्लोअर गेंदे डालते हैं और जब बैट्समैन बड़ी हिट लगाने का प्रयास करता है तब वो लॉन्ग ऑफ या लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठता है और जॉर्डन को विकेट मिल जाता है। वो किसी भी बल्लेबाज को विकेटों के पीछे या फिर बोल्ड नहीं कर पाते हैं।"
किंग्स इलेवन पंजाब के पास ज्यादा अच्छे स्पिनर भी नहीं हैं - किरण मोरे
किरण मोरे के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब की स्पिन गेंदबाजी में भी उतनी धार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ मुजीब उर रहमान के रूप वर्ल्ड क्लास बॉलर है। पंजाब की टीम लकी रही है कि युवा लेग स्पिनर रवि बिश्वोई ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है।
आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम को 7 में से 6 मुकाबलों में हार मिली है और इस सीजन से वो बाहर होने की कगार पर खड़े हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है