मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस ने जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी को लेकर केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इयोन मोर्गन ने बताया कि कमिंस के बड़े-बड़े हिट लगाने के पीछे क्या राज है।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इयोन मोर्गन ने कहा कि टीम मैनेजमेंट पैट कमिंस को एक ऑलराउंडर के तौर पर देखता है। उन्होंने कहा कि हम कमिंस को एक ऑलराउंडर मानते हैं और इस दौरे पर वो गोल्फ पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। गोल्फ खेलने की वजह से उनकी बैटिंग पर इसका काफी ज्यादा असर पड़ा है। केकेआर के कप्तान के मुताबिक पैट कमिंस गोल्फ बॉल को काफी अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं और वो जब क्रिकेट खेलते हैं तब गेंद को भी उसी तरह मारते हैं। यही उनके लंबे-लंबे शॉट्स लगाने का राज है।
कुलदीप यादव के खेलने को लेकर भी इयोन मोर्गन ने दिया बयान
वहीं इयोन मोर्गन से आगामी मैचों में कुलदीप यादव के खेलने के बारे में भी पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या कुलदीप यादव को आने वाले मुकाबलों में खेलने का मौका मिलेगा। इस पर उन्होंने कहा कि ये फैसला पिच के हिसाब लिया जाएगा।
उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से हमें ये देखना होगा कि क्या स्पिनर्स दिन के मुकाबलों में गेंद को टर्न करा पाते हैं या नहीं। इस मुकाबले में गेंद बिल्कुल भी नहीं घूमी और इसी वजह से कुलदीप के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनी।"
इयोन मोर्गन ने अपनी टीम की हार को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम इस मुकाबले में कहीं भी नहीं थे। पांच विकेट गिरने के बाद रन तो हमने बनाए लेकिन मुंबई इंडियंस जब इस तरह खेलती है, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। टीम के खिलाड़ियों ने मुकाबला किया लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। नम्बर 4, 5 और 6 में हमारे पास काफी अनुभव है। हम स्थिति के अनुसार ढलने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे। निचले क्रम में पैट कमिंस ने 36 गेंद पर नाबाद 53 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 29 गेंद पर नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: केकेआर में कप्तानी के बदलाव को लेकर गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया