IPL 2020 - आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिला-जुला रहा है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर भले ही बनी हुई है लेकिन उनके पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला उन्होंने सुपर ओवर में जाकर जीता। वहीं बीच सीजन उनको अपनी कप्तानी में भी बदलाव करना पड़ा। केकेआर के इस सीजन के प्रदर्शन को लेकर टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले का रिव्यू किया। आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर की सबसे बड़ी समस्या उनकी बैटिंग रही है। टीम के बल्लेबाज इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। टॉप ऑर्डर से ही उनको मोमेंटम नहीं मिल पा रहा है। शुभमन गिल शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन ताबड़तोड़ बैटिंग नहीं कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें: केकेआर के खिलाफ मुकाबले में केन विलियमसन के ओपनिंग करने का कारण सामने आया

आकाश चोपड़ा ने कहा " डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। केकेआर की बैटिंग में प्रॉब्लम है क्योंकि वो पूरी तरह से खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। वो कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। शुभमन गिल खेलते हैं लेकिन स्लो खेलते हैं। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा रन नहीं बना रहे हैं।"

आंद्रे रसेल का खराब फॉर्म भी चिंता का विषय है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक आंद्रे रसेल का खराब फॉर्म केकेआर के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है। उनके फॉर्म में ना होने से टीम को काफी नुकसान हो रहा है।

पूर्व खिलाड़ी ने कहा " नीतीश राणा ने छोटी सी कैमियो खेली लेकिन उसके बाद वो आउट हो गए। आंद्रे रसेल भी रन नहीं बना रहे हैं और ये एक बड़ी समस्या है। हालांकि फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक ने अच्छा काम किया है।"

आपको बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला टाई हो गया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 163/6 का ही स्कोर बनाया। सुपर ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया।

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो

Quick Links