आईपीएल 2020 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे से शेख जाएद स्टेडियम, अबुधाबी में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 5 में से 2 मुकाबले जीते हैं और 3 हारे हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो पहले मुकाबले के बाद वो लगातार हार रहे थे लेकिन पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम ने शानदार वापसी की। सीएसके ने पंजाब को 10 विकेटों से हराया और सबसे अच्छी बात ये है कि उनके सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन फॉर्म में आ गए हैं। वहीं केकेआर का प्रदर्शन मिला जुला रहा है।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
KKR vs CSK हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भारी है। अभी तक 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 8 मुकाबलों में केकेआर को जीत मिली है।
2.यूएई में इन दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला खेला जाएगा।
3. पिछले आईपीएल सीजन हुए मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 बार केकेआर को हराया था।
4. वर्तमान खिलाड़ियों में केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 268 रन बनाए हैं।
5. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ कप्तान एम एस धोनी ने सबसे ज्यादा 470 रन बनाए हैं।
6.सुनील नारेन ने केकेआर के लिए सीएसके के खिलाफ मुकाबले में सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए हैं।
7.सीएसके की तरफ से भी केकेआर के खिलाफ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 14 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स का बेंच स्ट्रेंथ इतना शानदार है कि उससे एक और आईपीएल टीम बन सकती है - रविचंद्रन अश्विन