IPL 2020 - दिल्ली कैपिटल्स का बेंच स्ट्रेंथ इतना शानदार है कि उससे एक और आईपीएल टीम बन सकती है - रविचंद्रन अश्विन

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस आईपीएल सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। टीम अभी तक 5 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है और अंकतालिका में पहले पायदान पर है। टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमारा बेंच स्ट्रेंथ इतना अच्छा है कि उससे आईपीएल की एक और टीम बन सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां तक कि अगर टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल भी हो गया हो तो भी बेंच पर बैठे प्लेयर्स ने उसकी कमी नहीं खलने दी और इसी वजह से रविचंद्रन अश्विन ने ये बयान दिया है। आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में रविचंद्रन अश्विन ने कहा,

दिल्ली कैपिटल्स टीम की यही सबसे अच्छी बात है। जब मैं चोटिल हुआ था तो अमित मिश्रा ने आकर बेहतरीन गेंदबाजी की थी। अब जब वो चोटिल हो गए हैं तो अक्षर पटेल ने जबरदस्त गेंदबाजी की। हमारी बेंच पर काफी सारे बेहतरीन खिलाड़ी बैठे हैं और बात जब आईपीएल की होती है तो बेंच पर बैठे खिलाड़ी जब आते हैं तो वो काफी अहम हो जाते हैं। हमारा बेंच शायद इतना अच्छा है कि उससे आईपीएल की एक और टीम बन सकती है।

ये भी पढ़ें: क्या क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए ?

रविचंद्रन अश्विन ने मांकडिंग को लेकर दिया था बयान

वहीं इससे पहले आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में आरोन फिंच को मांकडिंग आउट नहीं करने के बाद अश्विन ने बड़ा बयान दिया था। रविचंद्रन अश्विन ने आरोन फिंच समेत दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग को भी चेतावनी दी थी और कहा था कि ये 2020 की मेरी पहली और आखिरी चेतावनी है।

रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर कहा कि मैं ये स्पष्ट कर देता हूं कि ये 2020 की पहली और आखिरी वॉनिंग है। ये मेरा अधिकारिक तौर पर ऐलान है और इसके बाद मुझ पर कोई आरोप ना लगाए। हालांकि मैं और आरोन फिंच काफी अच्छे दोस्त हैं।

ये भी पढ़ें: 5 ऐसे बल्लेबाज जिनका प्रदर्शन करियर के ढलान पर आते-आते अच्छा नहीं रहा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता