आईपीएल 2020 (IPL 2020) का 42वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। ये मैच शेख जाएद अबुधाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर है लेकिन यहां से एक और हार उनका काम बिगाड़ सकती है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक और जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन एक बार केकेआर को हरा चुकी है। ऐसे में वो पिछली हार का बदला जरुर लेना चाहेंगे। इसीलिए एक बेहतरीन मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन के प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
KKR vs DC हेड टू हेड आंकड़े
1.हेड डू हेड रिकॉर्ड्स में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13-12 से आगे है।
2.आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार हराया था।
3.यूएई में 2014 में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 4 विकेट से हराया था और इस सीजन के भी पहले मुकाबले में दिल्ली ने केकेआर को मात दी थी।
4.केकेआर के खिलाफ शारजाह में खेले गए पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और आज भी वो अपना वही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
5.कोलकाता की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 227 रन बनाए हैं।
6.सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ अमित मिश्रा ने 12 विकेट लिए हैं।
7.कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 20 बल्लेबाजों को आउट किया है।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धुआंधार पारी को लेकर ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान