आईपीएल 2020 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है और 11 में से 6 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं। जबकि दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले कुछ मुकाबलों में बेहतरीन खेल दिखाया और लगातार 4 मुकाबले वो जीत चुके हैं।
इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ की चौथी टीम बनने की होड़ है। जो भी आज का मुकाबला जीतेगा वो इस रेस में आगे निकल जाएगा और इसी वजह से मैच काफी अहम है। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब को महज 2 रन से हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि इस बार वो इस मुकाबले को जरुर जीतना चाहेंगे।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
KKR vs KXIP हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता ने 18 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2014 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अबुधाबी में 23 रन से हराया था। वहीं इस सीजन खेले गए मैच में केकेआर की टीम पंजाब को हरा चुकी है।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 251 रन बनाए हैं।
4. किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके कप्तान के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 199 रन बनाए हैं।
5.केकेआर की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन ने 18 मैचों में 28 विकेट लिए हैं।
6. किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 4 मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं।