IPL 2020 में कल रात खेले गए दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 60 रनों से मात देकर उन्हें आईपीएल के बाहर का रास्ता दिखाया जीत के साथ केकेआर की प्लेऑफ की संभावनाएं बढ़ गई है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 191/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल 131/9 का स्कोर ही बना सकी।
केकेआर की टीम में लोकी फर्ग्युसन और रिंकू सिंह की जगह आंद्रे रसेल और शिवम मावी को शामिल किया गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत ख़राब रही। पिछले मैच के हीरो नितीश राणा पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। कप्तान मॉर्गन (Eoin Morgan) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने तूफानी शॉट खेले और कोलकाता के स्कोर को 200 के पास पहुँचाया। ओइन मॉर्गन ने 35 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे। आंद्रे रसेल ने भी 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। प्लेऑफ़ में अपने आप को जीवित रखने के लिए कोलकाता ने राजस्थान को 191 रनों का मुश्किल लक्ष्य था
बड़े लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पांचवें ओवर में 37 के स्कोर तक उनके पांच विकेट गिर चुके थे। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और टीम की जीत लगभग तय कर दी। जोस बटलर ने 22 गेंदों में 35 रन और श्रेयस गोपाल ने 23 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली और टीम को 130 के पार पहुंचाया, लेकिन केकेआर को एकतरफा जीत से नहीं रोक सके।