आईपीएल 2020 का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा। केकेआर और सनराइजर्स दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं, ऐसें उनकी निगाह जीत पर होगी। इस मैच में वो अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद को मिडिल ऑर्डर में अपनी बैटिंग मजबूत करनी होगी। वहीं मिचेल मार्श के चोटिल होने से उन्हें बड़ा झटका लगा है और इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी केकेआर की अगर बात करें तो पहले मुकाबले में उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा था और एकतरफा हार का सामना उन्हें करना पड़ा था।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले अब तक इनके बीच हुए मैचों के हेड डू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड डू हेड मैचों में केकेआर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से 10-7 से आगे है।
2.आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर और सनराइजर्स के बीच 2 मैच हुए थे और दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की थी।
3.सनराइजर्स के खिलाफ मैच में केकेआर के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 126 रन बनाए हैं।
4.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 533 रन बनाए हैं।
5.डेविड वॉर्नर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक शतक भी लगा चुके हैं।
6.केकेआर की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ कुलदीप यादव और सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए हैं।
7.सनराइजर्स की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मे केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ियों को आउट किया है।
8.भारत से बाहर पहली बार इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा 20वां ओवर डालने वाले 3 गेंदबाज