IPL 2020 - के एल राहुल बने रहेंगे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान, ग्लेन मैक्सवेल को किया जा सकता है रिलीज

ग्लेन मैक्सवेल और के एल राहुल
ग्लेन मैक्सवेल और के एल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि महज कुछ ही फासले से वो प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गए। खबरों के मुताबिक फ्रेंचाइज ऑनर टीम के इस प्रदर्शन से खुश हैं और यही वजह है कि के एल राहुल (K L Rahul) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) की जोड़ी अगले साल भी कप्तान और कोच के तौर पर बरकरार रहेगी।

पीटीआई से बातचीत में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि टीम मैनेजमेंट के एल राहुल और अनिल कुंबले के परफॉर्मेंस से संतुष्ट है। उनका मानना है कि टीम के कोर ग्रुप का पता चल गया है। हालांकि मैनेजमेंट तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल से खुश नहीं हैं और अगले सीजन के ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है।

टीम मालिक कोच और कप्तान से खुश हैं। के एल राहुल ने बैट के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की थी। अच्छी बात ये है कि कोर ग्रुप की पहचान हमने कर ली है।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के 3 कारण

वहीं सोर्स ने ये भी बताया कि इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल को टीम रिलीज कर सकती है। उन्होंने कहा,

मिडिल ऑर्डर में गैप को भरना होगा, क्योंकि वहां पर एक पावर हिटर की जरुरत है। इसके अलावा मोहम्मद शमी को सपोर्ट करने के लिए एक वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज की भी जरुरत है। शेल्डन कॉट्रेल और ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उनके साथ आगे जाना मुश्किल होगा।

के एल राहुल ने बनाए आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन

आपको बता दें कि के एल राहुल ने आईपीएल के 13वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 670 रन बनाए और पर्पल कैप पर कब्जा किया। दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल का परफॉर्मेंस इस सीजन काफी खराब रहा। मैक्सवेल को तो लगभग हर मुकाबले में मौका मिला लेकिन किसी भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था

Edited by सावन गुप्ता