किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस आईपीएल सीजन लगातार अपने मुकाबले हार रही है। इनमें से कुछ मैच तो बिल्कुल उनके पक्ष में था और वो आसानी से जीत रहे थे लेकिन आखिर में जाकर हार गए। शनिवार को केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी ऐसा हुआ पंजाब की टीम एक जीता हुआ मुकाबला हार गई। टीम की इस हार के बाद कप्तान के एल राहुल ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। इस तरह की हार मिलने के बाद के एल राहुल स्पीचलेस हो गए हैं।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान के एल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने किंग्स इलेवन पंजाब को जबरदस्त शुरुआत दी। एक समय किंग्स इलेवन पंजाब को 18 गेंद पर सिर्फ 22 रन चाहिए थे और उनके विकेट भी काफी बचे हुए थे लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गंवाने की वजह से टीम काफी दबाव में आ गई और उन्हें 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।
के एल राहुल ने मैच के बाद कहा,
हमने अच्छी शुरुआत की थी और हम नजदीक भी गए लेकिन ईमानदारी से कहूं तो अब मेरे पास इस हार का कोई जवाब नहीं बचा है। अगले 7 मैचों में जोरदार वापसी की जरुरत है और मैच जीतने होंगे। रन चेज के वक्त हम किसी भी समय संतुष्ट नहीं थे, आप तभी संतुष्ट होते हैं जब आप जीतते हैं। मैंने और मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त शुरुआत की लेकिन अगर आप गुच्छों में विकेट गंवा देंगे तो आखिर में रन चेज करना काफी मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को टीम से बाहर कर देना चाहिए
के एल राहुल की शानदार पारी के बावजूद टीम को मिली हार
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 24वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अबू धाबी के रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रनों से हराया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 164/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 162/5 का स्कोर ही बना सकी। के एल राहुल ने 58 गेंद पर 74 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए