IPL 2020 - क्रुणाल पांड्या ने भारतीय टीम में वापसी की जताई उम्मीद

क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या

मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। क्रुणाल पांड्या के मुताबिक उन्हें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद है।

क्रुणाल पांड्या इस आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन ज्यादा विकेट तो नहीं निकाले हैं लेकिन काफी बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 4 गेंद पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी। पांड्या के मुताबिक इन छोटे-छोटे परफॉर्मेंस की वजह से उनके इंडियन टीम में वापसी के दरवाजे खुलेंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा,

मैं इंडियन टीम में वापसी करना चाहता हूं क्योंकि एक साल में मैंने 18 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है। मुझे न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। बैटिंग में भी भारतीय टीम के लिए मैंने जितनी भी पारियां खेली हैं, उससे खुश हूं। जिस तरह से इस आईपीएल सीजन मैं प्रदर्शन कर रहा हूं उसे देखते हुए मैं भारतीय टीम में वापसी जरुर करना चाहुंगा।

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो

क्रुणाल पांड्या एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं

आपको बता दें कि क्रुणाल पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वो मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा हैं और कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। निचले क्रम में आकर वो ताबड़तोड़ पारियां खेलते हैं और अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई बार अहम विकेट भी चटकाते हैं।

क्रुणाल पांड्या ने भारतीय टीम के लिए कई मुकाबले खेले हैं और उनमें से कुछ मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। देखना ये होगा कि वो दोबारा टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वो जरुर टीम में अपनी जगह दोबारा बनाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - शिखर धवन के ताबड़तोड़ शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links