मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि उनकी टीम काफी भाग्यशाली है जो उनके पास 3 ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में क्रुणाल पांड्या ने अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और पृथ्वी शॉ का विकेट जल्द निकालना काफी अहम साबित हुआ।
क्रुणाल पांड्या ने कहा कि हमने एक यूनिट के तौर पर काफी अच्छी गेंदबाजी की। खासकर पावरप्ले में हमें जल्द विकेट मिल गया। जब भी टी20 क्रिकेट में आप जल्द विकेट चटका देते हैं तो दबाव विपक्षी टीम पर आ जाता है। तेज गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने ज्यादा रन नहीं दिए और बीच के ओवर्स में राहुल चाहर की गेंदबाजी भी काफी अच्छी रही। तो कुल मिलाकर पूरी टीम ने मिलकर बेहतरीन खेल दिखाया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की 3 बड़ी कमजोरियां जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए
हमारी टीम में 3 जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं - क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या के मुताबिक टीम में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन के रूप में तीन जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि हम काफी भाग्यशाली हैं कि हमारे पास 3 ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। किसी भी टीम में जब ऐसे गेंदबाज होते हैं जो तेज गति से डालने के अलावा स्विंग भी करा सकें तो ये उस टीम के लिए काफी अच्छी बात होती है।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया था। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह की क्रिकेट हम खेल रहे हैं, इससे भरोसा पैदा होता है। मोमेंटम होना जरूरी है और हमारे लिए ये परफेक्ट दिन था। सब सही गया लेकिन कुछ चीजें अभी हैं जिनमें सुधार किया जा सकता है। बल्लेबाजी में साफ़ थे लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ। हमें एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो साधारण तरीके से मैच को खत्म करे।
ये भी पढ़ें: 3 बदलाव करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी कर सकती है