आईपीएल 2020 का 18वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम :30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक 3-3 मुकाबला इस सीजन में हार चुकी हैं और इस मुकाबले में वो जरुर वापसी की कोशिश करेंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन का पहला मुकाबला जीता है लेकिन उसके बाद से उन्हें लगातार हार मिली है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एकमात्र मैच जीता है। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो इस मुकाबले को जरुर जीतें।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
KXIP vs CSK हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 मैच जीते हैं।
2.पिछले आईपीएल सीजन में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था।
3.यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2014 में अबुधाबी में हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था। ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त पारी खेली थी।
4.चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तान एम एस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक समेत कुल 525 रन बनाए हैं।
5.किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 205 रन बनाए हैं।
6.ड्वेन ब्रावो ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 14 विकेट चटकाए हैं।
7.मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - केकेआर की हार के बाद दिनेश कार्तिक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं