आईपीएल 2020 में आज हेबल हेडर है और पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। जबकि दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्हें अभी तक 6 में से 5 मुकाबलों में हार मिली है। ऐसे में अगर उन्हें एक और हार मिलती है तो फिर इस सीजन लगभग उनका सफर समाप्त हो जाएगा।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चाहेगी कि वो ये मुकाबला जीतकर वापसी करे। वहीं केकेआर चौथी जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
KXIP vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता ने 17 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2014 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अबुधाबी में 23 रन से हराया था।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 246 रन बनाए हैं।
4. किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके कप्तान के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 125 रन बनाए हैं।
5.केकेआर की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन ने 17 मैचों में 26 विकेट लिए हैं।
6. किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 3 मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं।