IPL 2020 - KXIP vs MI हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 का 13वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अभी तक इस सीजन 3 में से 2 मुकाबलों में हार मिली है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस का हाल भी ऐसा ही है उन्होंने भी महज एक ही मुकाबला जीता है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही हैं, इसलिए इस मुकाबले में वो जरुर जीत दर्ज करना चाहेंगी। दोनों टीमों के बीच एक कॉमन बात और है कि ये दोनों ही टीमें इस सीजन एक-एक सुपर ओवर मुकाबला खेल चुकी हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

KXIP vs MI हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अभी तक कुल 24 आईपीएल मुकाबले हुए हैं जिनमें से 13 मैचों में मुंबई ने जीत हासिल की है और 11 मुकाबलों में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली है।

2.पिछले सीजन दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला जीता था।

3.भारत से बाहर अगर मुकाबलों की बात करें तो 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में एक एक मैचों में दोनों टीमों ने जीत हासिल की थी।

4.मुंबई इंडियंस के लिए किरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 417 रन बनाए हैं।

5.किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ के एल राहुल ने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 289 रन बनाए हैं।

6.के एल राहुल ने मुंबई के खिलाफ पिछले 3 मुकाबलों में 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया है।

7.जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाए हैं।

8.किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 6 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद के अब्दुल समद ने अपनी बैटिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया

Quick Links